
टेकआॅफ के 15 मिनट बाद टूट गया विमान का इंजन, देखें दिल दहला देने वाला ये VIDEO
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो हवा में उड़ते हुए एक विमान का है। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में अचानक हिलने लगता है। विमान के अंदर लोगों की चीख—पुकार शुरू हो जाती है।
विमान का दाहिना हिस्सा टूटकर गिरने लगा
जानकारी के मुताबिक, लास वेगस से उड़ान भरने वाली फ्रंटियर एयरलाइन का एक विमान फ्लोरिडा जा रहा था। अचानक विमान में अजीब सी हलचल शुरू हो जाती है। यात्रियों को केबिन में कुछ जलने सी गंध आने लगती है। इतने में ही विमान का दाहिना हिस्सा टूटकर गिरने लगा। घटना का पूरा वीडियो विमान में मौजूद एक पैसेंजर्स ने बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें, पायलट ने तत्काल लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी और तत्काल प्लेन वापस मोड़ दिया। इंजन का सिर्फ ऊपरी हिस्सा डैमेज हुआ था। गनीमत रही कि उसमें आग नहीं लगी और सबकी जान बच गई।
Published on:
03 Dec 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
