13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्गीय अंबेडकर के साथ मोदी-योगी की फोटो पर भी चढ़ा दी माला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस तस्वीर में कुछ लोग बैठे हैं उनके पीछे की दीवार पर महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 20, 2018

garland on photos of narendra modi and yogi adityanath

स्वर्गीय अंबेडकर के साथ मोदी-योगी की फोटो पर भी चढ़ा दी माला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

नई दिल्ली। किसी की तस्वीर पर माला कब चढ़ाई जाती है यह तो सब जानते हैं, लेकिन क्या हो जा किसी के जीते जी उसकी तस्वीर पर माला चढ़ा दी जाए? जाहिर सी बात है ऐसा कोई नासमझी या अनजाने में ही कर सकता है। ऐसा ही बववाल मचा है सोशल मीडिया पर जहां पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर और किसी की नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की है। कसी को भी यह फोटो एक नजर में हैरानी में डाल देगी। वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए हम आपको यह बता दें कि, इस तस्वीर में कुछ लोग बैठे हैं उनके पीछे की दीवार पर महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई हैं।

हैरान करने वाली बात यह है कि, सबकी तस्वीरों के साथ मोदी व योगी की इन तस्वीरों पर भी मालाएं चढ़ाई गई हैं। यही वजह है कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई लोगों ने इस तस्वीर को फर्जी करार दिया है लेकिन ताड़ताल के बाद जो बात सामने आई वह किसी भी व्यक्ति के समझदार होने पर सवाल खड़े करती है। जानकारी के लिए बता दें कि, वायरल हो रही यह तस्वीर फर्जी नहीं है बल्कि यही किसी की गलती है कि उसने ऑफिस सजाने के चक्कर में दीवार पर महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें पर भी मां चढ़ा दी। बस फिर क्या था ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। लोग इस तस्वीर को अपने-अपने अंदाज के कैप्शन देकर शेयर करने लगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर कार्यालय नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर की है। यह तस्वीर तब ली गई थी जब 15 अगस्त को नगरपालिका में एक कार्यक्रम होना था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोटो के वायरल होने के बाद अधिकारियों और चेयरमैन ने उनसे मालाएं हटावा दीं।