
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस (coronavirus) से अब तक 34 लाख, 50 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 3 लाख के करीब लोगों की जान जा चुकी है लेकिन अभी तक इस वायरस को कोई इलाज नहीं मिल सका है। लेकिन वैज्ञानिक इस महामारी से बचने के लिए कई तरह के उपाय जरूर बता रहे हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (australia) के एक हेल्थ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि अगर हर दिन 10 मिनट धूप में रहने से कोरोना से बचा जा सकता है। स्किन कैंसर रिसर्चर डॉक्टर राचेल नेले का कहना है कि सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर त्वचा को विटामिन डी मिलता है। शरीर में विटामिन डी का स्तर कम होने पर संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
The Australian अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शरीर में विडामिन डी की कमी से कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में COVID-19 के संक्रमण से बचने के लिए धूप लेना जरूरी है।
एक स्टडी के मुताबिक, विटामिन डी की कमी वाले लोगों में श्वसन संक्रमण का खतरा दोगुना हो जाता है। ऐसे में इन लोगों में कोरोना की खतरा भी बढ़ जाता है। क्योंकि ये वायरस सबस ज्यादा फेफड़ों को ही नुकसान पहुंचाते हैं।
Published on:
03 May 2020 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
