25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गोरे-गोरे मुखड़े’ गाने पर दादी ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

दादी अपने पोते के साथ गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा चैलेंज (Gore Gore Mukhde Pe Kala Kala Chashma Challenge) कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 19, 2020

dadi.jpg

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर tiktok vs youtube का मुद्दा गरमाया हुआ है। लोगों का कहना है कि टिकटॉक पर कंटेंट के नाम पर कुछ भी बनाया जा रहा है। यहां तक लोग tiktok को बैन करने की बात भी कर रहे हैं।

अब आवाज़ से उबाल सकते हैं पानी, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला फार्मूला

लेकिन ऐसा नहीं है कि tiktok पर केवल कूड़ा ही भरा हुआ है। इस प्लेटफॉर्म पर भी लोग अच्छे वीडियो बनाते हैं। हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो इसका मस्त example है। ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस वायरल वीडियो में एक दादी चश्मा लगाकर धमाकेदार डांस कर रही है । वीडियो में उनके साथ एक लड़का भी है जो उनका पोता है। दादी अम्मा का डांस देखकर वो खुद हैरान हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि दादी अपने पोते के साथ गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा चैलेंज (Gore Gore Mukhde Pe Kala Kala Chashma Challenge) कर रही है।इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस प्यारी सी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।

सूर्य की तरफ बढ़ रहा है 'बर्फ का गोला', आकाश में होगी जोरदार आतिशबाजी!

वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी और पोता चश्मे को ऊपर तरफ रखते हैं और बीट पर चश्मा को नीचे करते हैं और डांस मूव्स करने लगते हैं। बता दें इस वीडियो को अक्षय पार्थ नाम के टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को अबतक 2.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। वहीं लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।