
Guy jumping through closing door of train
सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही हमें कई वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वीडियो भी शामिल हैं। अक्सर ही बसों और ट्रेनों पर लोगों के वीडियो देखने को मिलते हैं। बसों में तो नहीं, पर कई ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाज़ा होता है। जब ट्रेन रूकती है तब यह खुल जाता है और जब ट्रेन चलने ही वाली होती है तब यह दरवाज़ा बंद हो जाता है। ऐसे में जब यह बंद होने वाला होता है तब इसमें चढ़ने की कोशिश करना खतरनाक होता है। एक शख्स ने ऐसा किया और इसका सबक उसे मिला।
ट्रेन के बंद होते दरवाज़े के बीच से कूदकर अंदर घुसा शख्स
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक ट्रेन दिखाई गई है जो चलने के लिए तैयार है। ऐसे में ट्रेन का दरवाज़ा बंद हो रहा होता है। तभी प्लेटफॉर्म से एक शख्स भागते हुए आता है और बंद होते दरवाज़े के बीच से कूदकर ट्रेन के अंदर घुस जाता है।
हुआ कुछ ऐसा कि मिला सबक
बंद होते दरवाज़े के बीच से कूदकर शख्स ट्रेन के अंदर घुस तो जाता है, पर अंदर उसका सिर भिड़ जाता है जिससे उससे काफी दर्द होता है। शख्स को अपनी हरकत का सबक मिल जाता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
Published on:
02 Jan 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
