16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे भाई को खुश करने के लिए लड़की बना रही थी वीडियो, मुंह में फंस गया हार्मोनिका

कनाडा की रहने वाली है लड़की टिकटॉक पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं लड़की के

2 min read
Google source verification
Harmonica stuck in student mouth video goes viral

Harmonica stuck in student mouth video goes viral

नई दिल्ली: कई बार हम बच्चों को खुश करने के लिए कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे बाद में हमें दिक्कत होती है। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जब वो अपने भाई को हंसाने के लिए अपने मुंह में 'हार्मोनिका' डाल बैठी। इसे मुंह में डालकर वो वीडियो रिकॉर्ड करने लगी। लेकिन थोड़ी ही देर में लड़की को इस बात का पता चल गया कि अब ये उनके मुंह में फंस गया है। निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन लड़की उसे नहीं निकाल पाई।

निर्मला सीतारमण कभी लंदन में करती थी 'सेल्सपर्सन' का काम, ऐसे हुआ था JNU में प्यार

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कनाडा ( Canada ) का है और लड़की का नाम Mollie Obrien है। वहीं वो हाई स्कूल में पढ़ती हैं। उन्होंने इस वीडियो को अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया। यहां उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी।' वहीं जब हार्मोनिका मुंह से बाहर नहीं निकला, तो लड़की को अस्पताल जाना पड़ा। ये वीडियो पल भर में वायरल हो गया, हर कोई वीडियो को देखकर हैरान रह गया।

Mollie के टिकटॉक ( Tiktok ) पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 20 हजार लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं। ये वीडियो जहां लोगों को काफी हैरान कर रहा है, तो वहीं इस बात की सीख भी देता है कि जाने-अनजाने हमें कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे बाद में हमें उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।