25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की सड़कों पर टहलते दिखा भेड़ो का झुंड, लोगों को याद आ गए अपने पुराने दिन..देखें वायरल वीडियो

लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से वीरान पड़ी है शहर की स़ड़के सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में वायरल हुआ वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
827b2d28-0317-4b9b-82b0-9933f8ee8bc2.jpeg

Viral Video

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मचा रखी है। ऐसे में हर कोई कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। शहरों में इंसानों और वाहनों की आवाजाही न होने से सड़कों पर टहलते हुए जानवरों के वीडियोज सामने आ रहे हैं।

चीन में इस तरह शुरू हुआ बर्बादी का प्रयोग, गुफाओं से पकड़ कर इकठ्ठा किए गए चमगादड़

कई जगह तो सड़कों पर तेंदुए दिख रहे हैं, तो कहीं हिरणों का झुंड दिखाई दे रहा है। इसी बीच तुर्की ( Turkey ) से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सड़कों पर भेड़ो के झुंड ( Flocks of sheep ) को टहलते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो तुर्की के शहर सैमसन का है।

इस वीडियो ( Viral Video ) को Ragip Soylu नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में भेड़ो का झुंड जिस जगह से गुजर रहा है वो शहर का सबसे पॉश इलाका ( Posh Area ) है। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

लॉकडाउन की वजह से ससुराल में फंसा था शख्स, चोर लूट ले गए घर से लाखों का सामान

वीडियो को देखकर कई लोग कहने लगे कि वाह भेड़ों ने क्या किस्मत पाई हैं इंसान घर में हैं और भेड़े सड़कों पर। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लॉकडाउन में इंसान परेशान है। दुनियाभर के लोग इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि कोरोना महामारी कब टलेगी और किस दिन उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी।