
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मचा रखी है। ऐसे में हर कोई कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। शहरों में इंसानों और वाहनों की आवाजाही न होने से सड़कों पर टहलते हुए जानवरों के वीडियोज सामने आ रहे हैं।
कई जगह तो सड़कों पर तेंदुए दिख रहे हैं, तो कहीं हिरणों का झुंड दिखाई दे रहा है। इसी बीच तुर्की ( Turkey ) से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सड़कों पर भेड़ो के झुंड ( Flocks of sheep ) को टहलते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो तुर्की के शहर सैमसन का है।
इस वीडियो ( Viral Video ) को Ragip Soylu नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में भेड़ो का झुंड जिस जगह से गुजर रहा है वो शहर का सबसे पॉश इलाका ( Posh Area ) है। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
वीडियो को देखकर कई लोग कहने लगे कि वाह भेड़ों ने क्या किस्मत पाई हैं इंसान घर में हैं और भेड़े सड़कों पर। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लॉकडाउन में इंसान परेशान है। दुनियाभर के लोग इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि कोरोना महामारी कब टलेगी और किस दिन उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी।
Published on:
04 May 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
