14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदु-मुस्लिम ने मिलकर गाय का किया अंतिम संस्कार, लोगों के सामने पेश की मिसाल

मथुरा जिले में महंत की गाय की मौत पर इक्ट्ठे हुए हिंदु-मुस्लिम गाय के अंतिम संस्कार से लेकर तेरहवीं तक के सभी कार्य साथ मिलकर पूरे किए हिंदु-मुस्लिम ने एकजुट होने का संदेश दिया

less than 1 minute read
Google source verification
cow.jpg

hindi news

देश में हमेशा ही हिंदु-मुस्लिम के रिश्तों में तनाव बना रहता है। वहीं मथुरा के इस गांव में हुई इस घटना ने सांप्रदायिकता की मिसाल कायम की है। दरअसल ये खब़र मथुरा जिले के कुडंवारा जिले की है जहां एक महंत की गाय की मौत पर अनोखा दृश्य देखने को मिला। इस गांव में गाय की मौत होने पर हिंदु और मुस्लिम लोगों ने गाय को साथ मिलकर विदाई दी।

गांव के रहने वाले महंत देवदास की एक गाय थी। उनका देहांत करीबन 7-8 साल पहले ही हो गया था। जिसके बाद से इस गाय का ध्यान ये गांव वाले ही रखते थे। 7-8 सालों तक गाय की देखभाल करते-करते लोगों को गाय से लगाव हो गया। जब गाय की मौत हुई तो गांव के हिंदु लोगों के साथ मुसलमान लोग भी इक्ट्ठे हो गए। उन्होंने गाय का अंतिम संस्कार तो किया ही साथ ही साथ वे तेरहवीं में भी शामिल हुए। ये खब़र बताती है कि आज भी लोगों के दिलों में धर्म से बढ़कर इंसानियत है।