
नई दिल्ली: वैसे तो कई देशों में जानवरों को मारना गैरकानूनी है, लेकिन जिन जानवरों का मास खाया जाता है उनको बूचड़खाने में मारा जाता है। वहीं एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बूचड़खाने जानवरों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
एनएसडब्ल्यू ने सिडनी के बूचड़खाने से अंडरकवर फुटेज जारी किया है। बूचड़खाने से मिले फुटेज से पता चलता है कि जानवरों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि उन्हें गैस के चैंबर में धकेल दिया जाता है। सिडनी के एक बूचड़खाने में प्लेसमेंट पर विश्वविद्यालय में आए छात्रों द्वारा एक छिपे हुए बॉडी-कैमरा द्वारा ये फुटेज ली गई थी।
वीडियो में देखा गया कि कैसे पहले जानवरों को जहरीली गैंस के चैंबर में रखा जाता है और वहां वो तड़प-तड़पकर मर जाते हैं। पशु अधिकार समूह ऑस्ट्रेलियाई फार्म ने 25 मिनट का वीडियो जारी किया, जिसमें पिग और बकरियों को कार्बन डाइऑक्साइड गैस कक्षों में जबरन धकेला जाता है और फिर वहां उनकी मौत हो जाती है। ऑस्ट्रेलियाई फ़ार्स के कार्यकारी निदेशक और डोमिनियन क्रिस डेल्फ़रस के निदेशक ने कहा, 'मैंने ये देखा है और ये पूरी तरह से वैध है, और ये पूरी तरह से कानूनी है।'
Published on:
31 Aug 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
