
PKCC Govt Scheme: पशु पालन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकारें बहुत सी योजनाएं क्रियान्वित करती है। पशु पालन विभाग द्वारा गाँव स्तर पर इसकी जानकारी के लिए अनेकों कार्यक्रम भी चलाये जाते हैं। पशु पालन और डेयरी उद्योग में करियर बनाने की सोच रहे बेरोजगार युवाओं को अब इन्वेस्टमेंट की परवाह करने की जरूरत नहीं है। काम की शुरुआत सरकार की नई स्कीम से कर सकते हैं। इसमें उन्हें अपनी तरफ से ज्यादा पैसा लगाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
केंद्र सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू हो चुकी है, जिसमें गाय और भैंस जैसे पशु खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। वह भी बिना किसी गारंटी के । इस कार्ड से गाय के लिए 44 हजार और भैस के लिए 61 हजार रुपये का लोन लिया जा सकता है। वह भी केवल चार प्रतिशत के ब्याज पर मिलेगा। इस कार्ड से कोई भी पशु पालक 1.60 लाख रुपये का लोन ले सकता है। वह भी बिना किसी सिक्योरिटी दिए।
प्रतिमाह होगी क़िस्त
पशु पालकों को पीकेसीसी स्कीम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। गाय और भैंस के लिए प्रति माह किस्त के हिसाब से लोन मिलेगा। गाय के लिए छह बराबर किस्त और भैंस के लिए सात किस्त में पैसा मिलेगा, जो 7336 से 8781 रुपये प्रतिमाह होगा। डिपार्टमेंट की यह पहल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्षय पूरा कराएगी। नगदी मिलने से किसान बेहतर साइंटिफिक एनिमल हस्बेंड्री प्रेक्टिस को अपनाने में सहयोग करेगी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करेगी।
पशु पालक भारत सरकार की पीकेसीसी और नेशनल एनीमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। इसमें डिपार्टमेंट पशु पालकों के पास खुद पहुंचकर वैक्सीनेशन करता है। पशुओं की टैगिंग कर उसका डाटा इंफोर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ के तहत मेंटेन किया जा रहा है।
इस योजना के माध्यम से लोन की राशि पर कम से कम ब्याज देना होगा। इस योजना के अंतर्गत 7 फ़ीसदी लोन पर ब्याज दिया जाता है। इस 7% में 3% केंद्र सरकार सब्सिडी देती है तथा 4% कि हरियाणा सरकार छूट देती है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है और ₹160000 तक बिना किसी गारंटी के लोन लिया जा सकता है।
बैंक प्रारूप अनुसार आवेदन फार्म, हाईपोथिकेशन करार, केवाईसी पहचान के लिए दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि या अन्य दस्तावेज बैंक की मांग अनुसार।
अगर कोई व्यक्ति किसी कारण वश किसी महीने का क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाते है तो वह अगले महीने पिछले महीने का क्रेडिट ले सकते है | Haryana Pashu Credit Card Scheme 2020 के तहत भेड़ बकरी रखने वालो को भी एक साल का लोन 4063 रूपये दिया जायेगा और सूअर रखने वालो को 16337 रूपये का एक साल का ऋण दिया जायेगा |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के लाभ
जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते है |
पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |
Published on:
04 Oct 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
