नई दिल्ली: ट्विटर पर ZonePhysics नाम के अकाउंट से एक रंगोली बनाने का वीडियो शेयर किया गया। हालांकि इस अकाउंट से अनुरूप फिजिक्स के नियमों से जुड़े वीडियोज ही शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार इससे एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया। लोग रंगोली बनाने का इसे सबसे सरल तरीका बता रहे हैं। 1 मिनट 22 सेकेंड में रंगोली तैयार हुई।