
नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की काबिलियत का कोई दूसरा सानी नहीं हैं। कोहली ने क्रिकेट की पिच पर हर वो मैदान फतह किया है जिसका सपना हर नौजवान खिलाड़ी देखता हैं। कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं।
कोहली के चाहने वालों ने यूं तो उन्हें ढ़ेरों नाम दे रखे है लेकिन उनका सबसे पसंदीदा और प्यारा निकनेम है चीकू। इसके पीछे जो कहानी है वो हम में से शायद ही किसी को पता हो। खैर चलिए अगर आप नहीं जानते कि उनका नाम चीकू कैसे पड़ा तो हम बता देते है।
युवराज सिंह ने अपनी किताब टेस्ट ऑफ माय लाइफ में लिखा था कि उन्हें लगता था कि विराट कोहली को 'चीकू' निकनेम मशहूर कॉमिक किताब चंपक से मिला जिसमें इस नाम का एक चरित्र है। मगर खुद कोहली ने इस बारे में जिक्र किया था कि आखिर उन्हें ये दिलचस्प नाम फल से मिला था।
अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब 'ड्रिवन' में इस घटना का जिक्र किया गया है। ड्रिवन किताब के मुताबिक दिल्ली की टीम मुंबई में रणजी मैच खेल रही थी। यह वाकया उस वक्त का है जब विराट ने कुल 10 फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेले थे।
कोहली उस टीम में थे जिसमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रजत भाटिया और मिथुन मन्हास जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल थे। इन सब दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में देखकर कोहली काफी खुश थे। उसने पास ही में नया हेयर सैलून देखा।
एक शाम को वह बाल कटाकर होटल वापस लौटे। तब विराट कोहली ने अपने लुक के बारे में पूछा कि यह कैसा लग रहा है तो उस वक्त टीम के सहायक कोच रहे अजित चौधरी ने कहा कि तुम चीकू लग रहे हो, बस तभी से उनका नाम चीकू पड़ गया।
कोहली का यहीं नाम दुनियाभर में मशहूर हो गया। यूं तो क्रिकेट के मैदान पर उन्हें उनके खास कारनामों की वजह से रन मशीन कोहली का नाम दे दिया गया है। मगर कोहली को सबसे ज्यादा चीकू नाम से ही पुकारा जाता है इसका अंदाजा इस बात से हो जाता है कि मैच में भी कई मर्तबा दर्शक उन्हें चीकूू कहकर ही बुलाते हैं।
Updated on:
05 Nov 2019 03:50 pm
Published on:
05 Nov 2019 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
