
,,
नई दिल्ली: अमूमन देखा जाता है कि कई लोग अपने घरों में डॉग पालते हैं। कई लोगों को शौक होता है, तो कई लोग रखवाली के लिए डॉग को पालते हैं। लोग इनका ख्याल अपने परिवार के मेंबर्स की तरह रखते हैं। लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। चलिए इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं।
दरअसल, सिंगापुर की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है और हो भी क्यों न क्योंकि मामला है ही ऐसा। यहां एक महिला ने अपने डॉग के बच्चे की आंख में जलती सिगरेट लगा दी। महिला बार-बार कुत्ते के चेहरे को जलाती है। जहां वो एक तरफ तो सिगरेट से डॉग की आंख जलाती ह, तो दूसरी तरफ एक हाथ से गर्दन को सहलाते हुए पिल्ले को शांत करती है। पशु कल्याण समूह अब सिंगापुर में उस क्षेत्र जहां ये घटना हुई और उस महिला की पहचान करने में मदद की अपील कर रहा है। सदस्यों का मानना है कि इस वीडियो को इसलिए बनाया गया था जो पशु यातना फिल्मों से लाभ कमाते हैं।
पशु कल्याण समूह की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ऐसे संकेत हैं कि घटना सिंगापुर में नहीं हुई होगी, लेकिन हम सभी संभावनाओं की खोज कर रहे हैं और तत्काल जानकारी के लिए और डॉग के लिए न्याय मांगने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि आप महिला की पहचान और ठिकाने के बारे में कुछ भी जानते हैं, तो कृपया अपने देश में संबंधित एजेंसी को जानकारी प्रदान करें। साथ ही गया गया कि वैकल्पिक रूप से, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और हम पशु क्रूरता के खिलाफ एकजुट हो सकते हैं।
Published on:
07 Sept 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
