
Money found on road
नई दिल्ली। अक्सर कई लोगों को सड़क पर पड़े सिक्के (coins on road) या रुपए दिख जाते हैं। इन्हें देख जहां कुछ लोग तुरंत अपनी जेब में रख लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग इसे उठाने से घबराते हैं। ज्यादा पैसों का मिलना यूं तो आपको मालामाल (become rich) बना ही सकता है। मगर क्या आपको पता है इसका एक आध्यात्मिक संकेत भी होता है। तो कौन-से हैं वो इशारे जो हमें इनके रूप में मिलते हैं, आइए जानते हैं।
चीन (china) की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सड़क पर गिरे हुए पैसे को उठाना काफी लकी माना जाता है। माना जाता है कि सड़क पर गिरा हुआ पैसा आपको जिंदगी की नई राह दिखाता है। ये किसी एंजेल (angel) के दिखने का इशारा होता है जो आपको जिंदगी की सही राह दिखाता है।
जापान की मान्यताओं के मुताबिक सड़क पर पड़े हुए रुपए एक अदृश्य शक्ति का इशारा होती है। जो आपको यह बताना चाहती है कि अपने अंदर के डर को खत्म कर जिंदगी की राह में आगे बढ़े और अपने काम को अंजाम दें। हालांकि भारतीय परंपराओं के अनुसार सड़क पर पड़े हुए रुपए मिलने पर इसे किसी गरीब को दान दे देना चाहिए या मंदिर में अर्पण कर देना चाहिए। क्योंकि इन रुपयों से दूसरे का भाग्य जुड़ा हुआ होता है।
Published on:
29 Dec 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
