
नई दिल्ली। कोरोना वायरस(coronavirus ) की वजह से लगभग पुरी दुनिया लॉकडाउन (Lockdown) है। लोग अपने घरों में बंद है। बाजर में राशन और दवा की दुकानों के अलावा सब बंद है। कोरोना वायरस के कारण एल्कोहल शॉप्स नहीं खुल रही हैं। ऐसे में एक कंपनी साल भर के लिए फ्री में बीयर (Free BEER) देने की बात कर रही है। फ्री बीयर पाने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी । शर्त के हिसाब से कि जो शख्स अपने बेस्ट या फिर सबसे बुरे बाल काटेगा, उसे ही कंपनी फ्री में बीयर देगी।
View this post on InstagramA post shared by Moon Dog Craft Brewery (@moondogbrewing) on
दरअसल, ये ऑफर ऑस्ट्रेलिया की एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने किया है। जिसका नाम है Moon Dog। कंपनी ने इंस्टा पेज एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कंपनी ने अपने इंस्टा पेज पर लिखा एक बढ़िया म्यूलट जरूरी नहीं है। आप इस आइसोलेशन में जिस तरह का हेयरकट लेना चाहते हैं ले सकते हैं। आप अपने किचन में जाएं, कैंची उठाएं और खुद को बेस्ट या फिर सबसे बुरे म्यूलट (एक किस्म का हेयरकट)। जीतने वाले को कंपनी देगी एक साल तक फ्री बीयर सप्लाई। ये चैलेंज सिर्फ 18 साल से ऊपर वाले ही कर सकते हैं साथ ही विक्टोरिया के रहने वाले हो।
Published on:
23 Apr 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
