26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार ड्राइवर की बेसब्री से हुआ एक्सीडेंट

Impatience Causes Car Accident: बेसब्री अक्सर ही एक्सीडेंट्स की वजह बनती है। ऐसा ही कुछ एक कार ड्राइवर की बेसब्री की वजह से भी हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Nov 22, 2023

impatient_car_driver_causes_accident_1.jpg

Impatient car driver causes accident

रोड सेफ्टी दुनियाभर में एक अहम चीज़ है। हर साल दुनियाभर में कई रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। इन रोड एक्सीडेंट्स की वजह से कई लोगों की जान जाती हैं और कई लोग घायल भी होते हैं। साथ ही उनके व्हीकल्स को भी नुकसान पहुंचता है। रोड एक्सीडेंट्स की कई वजहें हो सकती हैं। बेसब्री भी उन्हीं वजहों में से एक है। अक्सर ही रोड पर कार, मोटरसाइकिल या दूसरा कोई भी व्हीकल चलाते समय लोग बेसब्र हो जाते हैं और उनकी इस बेसब्री की वजह से रोड एक्सीडेंट हो जाता है। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही इस तरह के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक कार ड्राइवर की बेसब्री की वजह से एक्सीडेंट हो जाता है।


कार ड्राइवर हुआ बेसब्र

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक हाईवे पर अलग-अलग व्हीकल्स चल रहे हैं। इस वीडियो को जिस व्यक्ति ने अपनी कार से रिकॉर्ड किया है, उसके आगे एक कमैरो कार चल रही है, जिसके आगे एक और कार और साइड में एक ट्रक चल रहा है। कमैरो के आगे चल रही कार और साइड में चल रहा ट्रक नॉर्मल स्पीड में चल रहे होते हैं, जिससे कमैरो ड्राइवर को उनके पीछे ही कार चलानी पड़ रही होती है और ज़्यादा जगह नहीं होने की वजह से वह उनसे आगे भी नहीं निकल पा रहा होता है। इससे वह बेसब्र हो जाता है और अपने आगे चल रही कार को लेफ्ट से गलत तरीके से ओवरटेक करता है।

गलत ओवरटेक की वजह से हुआ एक्सीडेंट

गलत ओवरटेक अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स की बड़ी वजह बनते हैं। यहाँ भी ऐसा ही हुआ। कमैरो ड्राइवर अपने से आगे चल रही कार को गलत तरीके से ओवरटेक करते हुए उससे आगे निकलने की कोशिश करता है, पर इस वजह से उसकी उस कार से टक्कर हो जाती है। दोनों कारें टकराकर साइड में चल रहे ट्रक के सामने आ जाती हैं जिससे उनकी ट्रक से टक्कर हो जाती है और तीनों व्हीकल्स का एक्सीडेंट हो जाता है।

हालांकि एक्सीडेंट को देखकर यह नहीं लगता कि इसमें किसी की जान गई होगी, पर दोनों कारों को नुकसान ज़रूर पहुंचा होगा। एक्सीडेंट के इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- साइकिल पर स्टंट करना पड़ा शख्स को भारी, हुई ऐसी टक्कर कि उड़ गए होश, देखें वीडियो