
आज ही के दिन 36 साल पहले इंग्लैंड के मैदान पर भारत ने किया था ये बड़ा कमाल, क्या दोहरा पाएंगे इतिहास
नई दिल्ली:वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) में अब जहां एक तरफ टीमें एक-एक करके बाहर हो रही हैं, तो वहीं कोई 4 टीमें सेमीफाइनल की तरफ बढ़ने को तैयार है। वहीं बात अगर भारतीय टीम ( Team India ) की करें तो इस टूर्नामेंट में वो प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी होता था जब दावेदार तो बहुत दूर की बात टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाती थी। लेकिन अगर इतिहास के पन्ने पलटकर देखे जाए तो आज का दिन यानि 25 जून 1983 को कुछ ऐसा हुआ था जब भारत ने कपिल देव की अगुवाई में इतिहास रचा था।
क्या हुआ था इस दिन
आज से 36 साल पहले आज ही के दिन 25 जून 1983 को वर्ल्ड कप ( World Cup ) के फाइनल में भारतीय टीम और वेस्टइंडीज ( westindies ) टीम की भिड़ंत हुई। हालांकि, उस दौर में वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड की नंबर वन टीम थी। ऐसे में माना जा रहा था कि भारत महज एक औपचारिकता के लिए खेल रहा है क्योंकि जीत तो वेस्टइंडीज की पक्की है। वहीं इससे पहले दो बार ये टीम वर्ल्ड कप जीत चुकी थी। लेकिन इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात देकर विश्व विजेता का ताज अपने सिर पर पहना। कपिल देव ( Kapil Dev ) की अगुवाई में भारती टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई।
140 रनों पर ढेर किया था वेस्टइंडीज को
वेस्टइंडीज की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 183 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में पहले से भारत पर हार का मंडरा रहा खतरा हकीकत में बदलता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि वो देखते रह गए। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 140 रनों पर ही ढेर कर दिया था। वहीं इस मैच के हीरो मोहिंदर अमरनाथ ( mohinder amarnath ) रहे थे, जिन्होंने 12 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ दे मैच दिया गया। ऐसे में भारतीय टीम के पास फिर से इतिहास दोहराने का मौका है, जब एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर विराट सेना वर्ल्ड कप जी सकती है।
Published on:
25 Jun 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
