
Twitter Logo History
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ट्विटर (Twitter) सबसे लोकप्रिय में से एक है। 2006 में शुरू हुए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में ढेरों यूज़र्स हैं। सिर्फ आम जनता ही नहीं, सेलेब्स भी ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं। ट्विटर को वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ओपन करते ही सबसे पहले एक चिड़िया दिखाई देती है। यह चिड़िया ट्विटर का ऑफिशियल लोगो है। पर क्या आपने सोचा है कि इस चिड़िया का कोई नाम है या नहीं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि इस चिड़िया का नाम भी है और इसके पीछे एक दिलचस्प वजह भी है।
क्या है ट्विटर की चिड़िया का नाम?
ट्विटर की चिड़िया का नाम 'लैरी टी बर्ड' (Larry T Bird) है। हालांकि यह बात बहुत ज़्यादा लोग नहीं जानते। इसका यह नाम कंपनी के सह-संस्थापक बिज़ स्टोन ने रखा था।
ट्विटर की चिड़िया के नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी
दरअसल ट्विटर के सह-संस्थापक बिज़ स्टोन अमरीका (America) के बॉस्टन स्टेट की बास्केटबॉल टीम बॉस्टन सेल्टिक्स (Boston Celtics) के खिलाड़ी लैरी बर्ड (Larry Bird) के बड़े फैन थे। इसी वजह से उन्होंने ट्विटर की चिड़िया का नाम लैरी टी बर्ड रखा। इसमें टी का मतलब ट्विटर है।
Published on:
17 Nov 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
