
IPL 2020
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के आगामी सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में हो रही नीलामी में 12 देशों के खिलाड़ियों की नीलामी हुई। आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बने। जिन्हें कार्तिक की अगुवाई वाली टीम कोलकाता ने 15.50 करोड़ की कीमत पर खरीदा।
हम आपको बता रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच को रूख मोड़ सकते हैं।
पैट कमिंस (15.50 करोड़)
कमिंस की गिनती इस वक़्त दुनिया के सबसे काबिल गेंदबाजों में होती है इसलिए कोलकाता ने अपनी टीम की कमजोर गेंदबाजी को धार देने के लिए उन्हें अपनी टीम के साथ इतनी बड़ी रकम खर्च करके जोड़ा। कमिंस की आग उगलती गेंदे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकती हैं।
कमिंस अब तक खेले 16 मैचों में वह 17 विकेट ले चुके हैं। कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इस लीग में अभी तक सबसे महंगा बिकने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम है। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में खरीदा था।
ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर को टी20क्रिकेट में भला कैसे दरकिनार किया जा सकता है। मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने 10 करोड़ और 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज किया था लेकिन नीलामी में एक बार फिर से उनपर दांव लगाया।
दो करोड़ के बेस प्राइस वाले मैक्सवेल का अब तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए 69 मैचों में 22 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 1397 रन बनाए हैं। मैक्सवेल की तूफानी बैटिंग और कामचलाऊ गेंदबाजी किसी भी गेम को एकतरफा पलट सकती है। वहीं उनकी फील्डिंग का भी कोई दूसरा सानी नहीं है।
क्रिस मॉरिस (10.00 करोड़)
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने खरीदा। आरसीबी ने मॉरिश पर 10 करोड़ की बोली लगाई। आरसीबी से पहले मॉरिस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।
क्रिस मॉरिस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर किसी भी मैच को जिताने का दम रखते हैं। इसलिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को मॉरिस से बहुत उम्मीद होगी। मॉरिस निचले क्रम में तेजी से रन बटोरने की काबिलियत रखते हैं।
शेल्डन कॉट्रेल (8.50 करोड़)
मैदान पर विरोधी बल्लेबाज का विकेट चटकाने के बाद शैल्यूट करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को आईपीएल 2020 की नीलामी में पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा है। कॉट्रेल को पंजाब की टीम ने आठ करोड़ और 50 लाख रुपये में खरीदा। कॉट्रेल की धारधार गेंदबाजी किसी भी वक़्त मैच को अपने खेमें की तरफ मोडने का माददा रखती है।
नाथन कोल्टर नाइल (8 करोड़)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल को नीलामी में स्टार फेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ की कीमत चुकाकर खरीदा है। नाथन कोल्टर नाइल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था। लेकिन जब उनके लिए फ्रैंचाइजी टीमों में होड़ मची तो सब उनकी इतनी ऊंची बोली लगाई जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा रहा था।
आखिर में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करो़ड़ रुपए में खरीदा। नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के 26 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं। वे पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे। कोल्टर नाइल एक गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में जमकर हाथ दिखा लेते है इसलिए मुंबई ने उन्हें निचले क्रम में बड़ी हिट लगाने के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
Updated on:
20 Dec 2019 03:48 pm
Published on:
20 Dec 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
