
भाषण के दौरान सभा में बैठे शख्स ने किया ऐसा काम, अचानक तालियां बजाने लगे लोग, देखें Video
नई दिल्ली।
सोशल मीडिया ( Social Media ) जोक्स, शायरी और फनी वीडियो ( Funny Video ) से अटा पड़ा है। हर दिन नए-नए मजेदार वीडियो ( Watch Funny Video ) देखने को मिलते हैं। इन दिनों एक वीडियो जोरदार वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स सभा में भाषण दे रहा है, जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में लोग बैठे हुए हैं। तभी सभा में बैठा एक शख्स ऐसा कुछ करता है, जिसके बाद लोग तालियां बजाने लगते हैं। इस वीडियो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ( IPS Officer Arun Bothra ) ने भी शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( Viral Video ) हो रहा है।
इसलिए बजा दी ताली
दरअसल, सभा में बैठा एक शख्स भाषण सुनते हुए तम्बाकू मल रहा था। तम्बाकू तैयार करने के लिए उसने हाथ से तीन बार मारा। ऐसे में लोगों ने समझा कि किसी ने ताली बजाई है, तो वह सभी भी तालियां बजाने लगे। मजेदार बात है कि ना तो तम्बाकू मल रहे शख्स को मालूम पड़ा कि आखिर लोगों ने तालियां क्यों बजाई और ना ही भाषण दे रहे शख्स ने गौर किया। ताली की आवाज सुनकर बाकी लोग भी तालियां बजाने लगे। वीडियो बना रहे शख्स के कैमरे में यह मजेदार मोमेंट भी कैद हो गया।
IPS ने लिखा- लीजेंड
वहीं, आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाषण के दौरान ऐसे लीजेंड का होना, सच में आशीर्वाद है.' इस वीडियो पर अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से ज्यादा कमेंट और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
Published on:
25 Aug 2020 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
