15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाषण के दौरान सभा में बैठे शख्स ने किया ऐसा काम, अचानक तालियां बजाने लगे लोग, देखें Video

-सोशल मीडिया ( Social Media ) जोक्स, शायरी और फनी वीडियो ( Funny Video ) से अटा पड़ा है। -हर दिन नए-नए मजेदार वीडियो ( Watch Funny Video ) देखने को मिलते हैं। -इन दिनों एक वीडियो जोरदार वायरल हो रहा है। -वीडियो में एक शख्स सभा में भाषण दे रहा है, जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में लोग बैठे हुए हैं।-तभी सभा में बैठा एक शख्स ऐसा कुछ करता है, जिसके बाद लोग तालियां बजाने लगते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Aug 25, 2020

IPS Officer Arun Bothra shared a funny video of speech and clapping

भाषण के दौरान सभा में बैठे शख्स ने किया ऐसा काम, अचानक तालियां बजाने लगे लोग, देखें Video

नई दिल्ली।
सोशल मीडिया ( Social Media ) जोक्स, शायरी और फनी वीडियो ( Funny Video ) से अटा पड़ा है। हर दिन नए-नए मजेदार वीडियो ( Watch Funny Video ) देखने को मिलते हैं। इन दिनों एक वीडियो जोरदार वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स सभा में भाषण दे रहा है, जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में लोग बैठे हुए हैं। तभी सभा में बैठा एक शख्स ऐसा कुछ करता है, जिसके बाद लोग तालियां बजाने लगते हैं। इस वीडियो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ( IPS Officer Arun Bothra ) ने भी शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( Viral Video ) हो रहा है।

लड़के ने UPSC Crack करने के लिए मांगी टिप्स, IPS ने एक लाइन में दिया शानदार जवाब

इसलिए बजा दी ताली
दरअसल, सभा में बैठा एक शख्स भाषण सुनते हुए तम्बाकू मल रहा था। तम्बाकू तैयार करने के लिए उसने हाथ से तीन बार मारा। ऐसे में लोगों ने समझा कि किसी ने ताली बजाई है, तो वह सभी भी तालियां बजाने लगे। मजेदार बात है कि ना तो तम्बाकू मल रहे शख्स को मालूम पड़ा कि आखिर लोगों ने तालियां क्यों बजाई और ना ही भाषण दे रहे शख्स ने गौर किया। ताली की आवाज सुनकर बाकी लोग भी तालियां बजाने लगे। वीडियो बना रहे शख्स के कैमरे में यह मजेदार मोमेंट भी कैद हो गया।

कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज है हैदराबाद के नीलकंठ का दिमाग, जीता सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब

IPS ने लिखा- लीजेंड
वहीं, आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाषण के दौरान ऐसे लीजेंड का होना, सच में आशीर्वाद है.' इस वीडियो पर अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से ज्यादा कमेंट और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।