
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) और उनका परिवार अपने दो दिवसीय भारत दौरे के बाद अमेरिका वापस लौट चुका हैं। भारत दौरे पर ट्रम्प के परिवार ने आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया था। ताजमहल ( Taj Mahal ) देखने के बाद इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump ) ने उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर करते हुए भारत को शुक्रिया कहा था।
इवांका ने अपने पति जेरेड संग खिंचवाई तस्वीरें शेयर की, जिसके बैकग्राउंड में ताजमहल नजर आ रहा है। इन फोटो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर साझा करते हुए इवांका ने लिखा था कि ताजमहल ( Taj Mahal ) की खूबसूरती वाकई बहुत प्रेरणादायक है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन फोटो पर कई मीम्स ( Memes ) बनाए गए। ऐसा ही एक मीम एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) ने भी अपने अकांउट से साझा किया। इस फोटोशॉप्ड तस्वीर में दिलजीत अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल के सामने क्रॉस लैग पोजीशन में बैठे हैं।
इस तस्वीर पर दिलजीत ने लिखा, "मैं और इवांका ( Ivanka )। पीछे ही पै गई। केहंदी ताजमहल जाना, ताजमहल जाना। मैं फिर ले गया होर की करदा।’सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर शाम को इवांका का भी जवाब आ गया। इवांका ने ट्विटर पर लिखा- ‘शुक्रिया मुझे ये शानदार ताजमहल दिखाने ले जाने के लिए। ये अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी।
इसके अलावा उनकी वायरल ( Viral ) हो रहीं दूसरी तस्वीरों पर भी इवांका ने प्रतिक्रिया दी। दिलजीत दोसांझ को भी एक यूजर ने लिखा, यू आर लेट पाजी। इस पर भी इवांका ने लिखा, ‘मैं भारतवासियों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं। मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं।
Published on:
02 Mar 2020 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
