
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है और ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हैं। सड़कों पर जानवर खुले आम घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं लॉकाउन (Lockdown) में जहां एक तरफ लोगों को लोगों को काफी दिक्कत सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ नेचर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से इन दिनों दुनिया की तीसरी (The Third Highest Mountain Peak In The World) सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा (Kanchenjunga) साफ नजर आने लगी है। इसकी तस्वीरें कुछ स्थानीय लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जो वायरल हो रही है।
सिलीगुड़ी(Siliguri ) के लोगों का कहना है कि आज से पहले उन्होंने कभी भी इस तरह का नजारा नहीं देखा था। प्रदूषण की वजह से कंचनजंगा पर्वत कभी दिखाई नहीं दिया लेकिन इन दिनों एक शानदार सुबह से हमारी शुरुआत होती है।
एक यूजर ने सिलीगुड़ी की एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पहाड़ अब सिलीगुड़ी से साफ देखा जा सकता है। ऐसे बहुत से लोगों ने इस बेहतरीन फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Published on:
03 May 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
