
Kaylen Ward
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया ( Australia ) के जंगलों में लगी हुई आग भयावह रूप लेती जा रही है। जंगलों की आग ( Wildfire ) अब शहरों की तरफ तेजी से बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया के जगंलों में धधकती इस आग की वजह से अनगिनत जानवर ( Animals ) और पक्षियों ( birds ) की अपनी जान गंवा चुके है। हालांकि फायरफाइटर्स ( firefighters ) आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करने में लगे हुए है।
इस भीषण आग की वजह से यहां लोगों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच कई लोग मुुश्किल की इस घड़ी में अल-अलग तरीके से एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। इन दिनों कायलेन वार्ड ( Kaylen Ward ) काफी सुर्खियों में है। उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा पैसे जमा कर लिए।
इसके लिए उन्होंने बेहद ही अनूठा तरीका अपनाया, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में है। कायलेन ने अपने फैंस ( Fans ) के लिए एक मैसेज छोड़ा कि जो भी उन्हें ये सबूत देगा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग के लिए उन्होंने डोनेशन दिया है। उसे एक न्यूड फोटो भेजी जाएगी। इस पोस्ट के बाद उनके पास भारी तादाद में लोगों के मैसेज आए।
कायलेन ने अपने फैंस को लिखा कि अगर वो इस अपने इस नेक काम के लिए 10 डॉलर डोनेट करते हैं और उनको इसके पुख्ता सबूत भेजते हैं, तो वो उस इंसान को अपनी एक न्यूड तस्वीर भेजेगी। इसके बाद लोगों ने उन्हें सबूत पेश कर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रुपए डोनेट किए।
इस काम के बाद कायलेन की दिक्कते इतनी बढ़ गई कि उनके परिवार से उन्हें घर से निकाल दिया। यहां तक की कायलेन के बॉयफ्रेंड ने भी उनसे अपना नाता तोड़ लिया। लेकिन इस सब परेशानियों के बाद भी कायलेन अपने काम से खुश हैं। कायलेन को इस बात की ख़ुशी है कि न्यूड तस्वीर भेजकर उसने ऑस्ट्रलिया आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए इतने पैसे जमा कर लिए।
Published on:
07 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
