29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगलों की आग बुझाने के लिए लड़की ने उतारे कपड़े, लोगों ने दान किए साढ़े 3 करोड़ रुपए

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी है लोगों की मदद के लिए अपनाया अनूठा तरीका

2 min read
Google source verification
kaylen-ward

Kaylen Ward

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया ( Australia ) के जंगलों में लगी हुई आग भयावह रूप लेती जा रही है। जंगलों की आग ( Wildfire ) अब शहरों की तरफ तेजी से बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया के जगंलों में धधकती इस आग की वजह से अनगिनत जानवर ( Animals ) और पक्षियों ( birds ) की अपनी जान गंवा चुके है। हालांकि फायरफाइटर्स ( firefighters ) आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करने में लगे हुए है।

इस भीषण आग की वजह से यहां लोगों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच कई लोग मुुश्किल की इस घड़ी में अल-अलग तरीके से एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। इन दिनों कायलेन वार्ड ( Kaylen Ward ) काफी सुर्खियों में है। उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा पैसे जमा कर लिए।

लक्ष्मी के संग झूमी दीपिका, नागिन सॉन्ग पर किया डांस

इसके लिए उन्होंने बेहद ही अनूठा तरीका अपनाया, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में है। कायलेन ने अपने फैंस ( Fans ) के लिए एक मैसेज छोड़ा कि जो भी उन्हें ये सबूत देगा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग के लिए उन्होंने डोनेशन दिया है। उसे एक न्यूड फोटो भेजी जाएगी। इस पोस्ट के बाद उनके पास भारी तादाद में लोगों के मैसेज आए।

कायलेन ने अपने फैंस को लिखा कि अगर वो इस अपने इस नेक काम के लिए 10 डॉलर डोनेट करते हैं और उनको इसके पुख्ता सबूत भेजते हैं, तो वो उस इंसान को अपनी एक न्यूड तस्वीर भेजेगी। इसके बाद लोगों ने उन्हें सबूत पेश कर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रुपए डोनेट किए।

मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए बेटे संग पिता ने की 2200 Km की यात्रा

इस काम के बाद कायलेन की दिक्कते इतनी बढ़ गई कि उनके परिवार से उन्हें घर से निकाल दिया। यहां तक की कायलेन के बॉयफ्रेंड ने भी उनसे अपना नाता तोड़ लिया। लेकिन इस सब परेशानियों के बाद भी कायलेन अपने काम से खुश हैं। कायलेन को इस बात की ख़ुशी है कि न्यूड तस्वीर भेजकर उसने ऑस्ट्रलिया आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए इतने पैसे जमा कर लिए।