21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथेली को देखकर जानें, कैसा रहेगा आपका आने वाला समय

हर किसी को अपने भविष्य के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। ज्योतिषी कुंडली के आधार पर तो कभी माथे की रेखा के आधार पर लोगों के भविष्य का अनुमान लगाते हैं। लेकिन भविष्य बताने वाली विद्याओं में सबसे सटीक विधा होती है हस्तरेखा विधा। हथेलियों की रेखाओं और बनावट के आधार पर आपके स्वभाव और भविष्य की कई बातें बताई गई हैं, जो ज्यादातर सटीक होती हैं। कभी-कभी हथेली में काले तिल भी बन जाते हैं। इनका भी अपना मतलब होता है तो आइए जानते हैं इन तस्वीरों के माध्यम से हथेली के अलग-अगल हिस्सों में बनने वाले तिल को लेकर भविष्यवाणी के बारें में -

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Aug 21, 2019

952a0185-f65e-401a-9bad-884eeae709ad.jpeg

हर किसी को अपने भविष्य के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। ज्योतिषी कुंडली के आधार पर तो कभी माथे की रेखा के आधार पर लोगों के भविष्य का अनुमान लगाते हैं। लेकिन भविष्य बताने वाली विद्याओं में सबसे सटीक विधा होती है हस्तरेखा विधा। हथेलियों की रेखाओं और बनावट के आधार पर आपके स्वभाव और भविष्य की कई बातें बताई गई हैं, जो ज्यादातर सटीक होती हैं। कभी-कभी हथेली में काले तिल भी बन जाते हैं। इनका भी अपना मतलब होता है तो आइए जानते हैं इन तस्वीरों के माध्यम से हथेली के अलग-अगल हिस्सों में बनने वाले तिल को लेकर भविष्यवाणी के बारें में -

surya_pravt.jpeg

अगर हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल होतो ये व्यक्ति के विचारों की पवित्रता खत्म होने का संकेत देता है।

chandra_pravt.jpeg

हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल होने से उस व्यक्ति को पानी (नदी, तालाब, कुएं, समुद्र) से सावधान रहना चाहिए। इन लोगों के विवाह में भी देरी हो सकती है।

guru_pravt.jpeg

अगर किसी के हथेली में गुरु पर्वत पर तिल है तो उसे विवाह में परेशानियां आती हैं। किसी भी काम में उचित सफलता नहीं मिलती।

shani_pravt.jpeg

शनि पर्वत पर तिल होने से भी शादी में देरी होती है। ऐसे आदमी या पुरुष का वैवाहिक जीवन भी संतोषजनक नहीं रहता है

pudha_parvat.jpeg

हथेली के बुध पर्वत पर तिल होना अच्छा नहीं। अगर बुध पर्वत पर तिल है तो अचानक कोई नुकसान हो सकता है।