14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लाख से भी ज्यादा है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए पास करनी होती कठिन परीक्षा

Ambani's Driver Salary : देश के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी जितने ज्यादा दौलतमंद है उतने ही ज्यादा उनके ठाठ-बाट है क्या आप जानते है कि वे अपने ड्राइवर्स को तैनात करने से पहले किस तरह की लेते है परीक्षा

2 min read
Google source verification
Ambani's Driver Salary

Ambani's Driver Salary

नई दिल्ली। नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल किसी राज महाराजा से कम नही हैं। इतना ही नही उनके साथ काम करने वाले लोगो की जिंदगी भी बड़ी ही शानशौकत के साथ व्यतीत होती है। यहां तक कि उनके घर में काम करने वाले लोगों से लेकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की भी तनख्वाह करीब 2 लाख से ज्यादा की होती है। मगर अंबानी का ड्राइवर बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए उन्हें देनी पड़ती है कठिन परीक्षाएं...

चीन के गांव में किंग कोबरा से है लोगों की दोस्ती, जहरीले सांपों की करते हैं खेती

अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए अलग-अलग कंपनियों को ठेका दिया जाता है। इसके लिए टेंडर निकाला जाता है। चूंकि मुकेश अंबानी के पास लगभग 500 से ज्यादा गाड़ियां है। इसलिए इन्हें चलाने के लिए कई ड्राइवर्स भी रखें जाते हैं। चुनी गई कंपनियां ड्राइवर पद के लिए वैकेंसी निकालती है। इसके बाद उनका टेस्ट लेकर कुछ चुनिंदा लोगों को छांटा जाता है। इनका एक फाइनल टेस्ट होता है। जो लोग बेस्ट पाए जाते हैं। उनकी कंपनी (company) ट्रेनिंग कराती है। इसके बाद उनकी योग्यता के अनुसार सैलरी तय की जाती है।

अमूमन एक ड्राइवर को दो लाख या इससे ज्यादा सैलरी दी जाती है। अंबानी के यहां ड्राइवर को रखने से पहले इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि उन्हें हर तरह की गाड़ी चलानी आती हो। उन्हें कुछ साल का अनुभव हो। साथ ही उनका व्यवहार अच्छा हो। चूंकि ड्राइवर्स पर मीडिया और बड़ी हस्ती के यहां काम करने का प्रेशर होता है। इसलिए उनकी सहनशक्ति और समझ की भी परीक्षा ली जाती है।

मालूम हो कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते है। यह दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे घरों में से एक है। अंबानी के पास लग्जरी गाड़ियों अलावा कई हेलीकॉप्टर भी हैं। घर की देखभाल करने के लिए 600 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।