22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कॉलरट्यून के पीछे छिपा चेहरा आया सामने, इस मशहूर वॉयस अर्टिस्ट ने दी है आवाज

Coronavirus Caller Tune Voice Over Artist : लोगों को कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से एक खास कॉलरट्यून किया गया है तैयार कोरोना कॉलरट्यून में आवाज देने वाली वॉयस आर्टिस्ट का नाम जस्लीन भल्ला है

2 min read
Google source verification
callertune1.jpg

Coronavirus Caller Tune Voice Over Artist

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचने के लिए सरकार की ओर से एक वॉयस मैसेज प्रसारित किया जा रहा है। जिसे आप अक्सर मोबाइल नंबर डायल करते समय सुनते होंगे। कई बार कुछ लोग बार-बार सुनाई देने वाले इस कॉलरट्यून (Caller Tune) से परेशान भी हो गए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि देश के करोड़ों लोगों के कानों तक पहुंचने वाली ये खास आवाज आखिर किसकी है। आज हम आपको उस स्पेशल महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कोरोना कॉलरट्यून में आवाज दी है। उनका नाम जसलीन भल्ला (Jasleen Bhalla) है। वह एक मशहूर वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं।

IMD Alert :चक्रवाती तूफान 'GATI' ने बढ़ाई चिंता, 10 जून तक के लिए जारी हुई येलो वार्निंग

कोरोना के बारे में जागरुकता (Awareness) फैलाने वाला यह वॉयस ओवर हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी रिकॉर्ड (Record) किया गया है। जसलीन ने इन सभी में डबिंग की है। कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में काम कर चुकीं जसलीन को नहीं पता था कि उनकी आवाज कोरोना कॉलर ट्यून में सेट होगी। उनके लिए यह एक अनोखा एक्सपीरियंस है। जसलीन इससे पहले डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइस मैंगो ड्रिंक जैसे विज्ञापनों में अपनी आवाज दे चुकी हैं।

कुछ इंटरव्यूज (Interviews) में जसलीन ने अपने इस अनुभव के बारे में कुछ बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि कोरोना कॉलर ट्यून में उनकी आवाज सुनाई देती है, उसमे थोड़ा फर्क लगता है, इसलिए कई बार उनके जानने वाले यकीन नहीं कर पाते हैं कि ये उन्हीं की आवाज है। इसलिए कई बारे मुझे उन्हें बोलकर सुनाना पड़ता है। ये वाकई थोड़ा अजीब है। मगर मजेदार भी है। मालूम हो कि दिसंबर 2019 में चीन के शहर वुहान से फैले कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इससे लाखों लोगों की जान जा चुकी है।