
नई दिल्ली। मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट (Kobe Brayant) की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत से जहां पूरी दुनिया सदमे मे है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी मरने को लेकर हुई भविष्यवाणी (death prediction) चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि कोबी की मृत्यु को लेकर 8 साल पहले एक ट्विटर यूजर ने भविष्यवाणी की थी। हादसे के बाद से लोग उस ट्वीट को री-ट्वीट कर रहे हैं।
@dotNoso नाम के ट्विटर यूजर ने 14 नवंबर 2012 में कोबी ब्रांयट की मौत को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया था कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बास्केटबॉल प्लेयर (basketball player) की मृत्यु होगी। 26 जनवरी को हुए हादसे के बाद से ये भविष्यवाणी दोबारा छा गई है। लोग इस ट्विटर यूजर से अपने भविष्य को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसको लेकर फनी मीम्स भी बना रहे हैं। लोगों के मुताबिक ऐसी भविष्यवाणियां अगर सच होने लगे तो भगवान की जरूरत नहीं होगी।
मालूम हो कि 41 साल वर्षीय कोबी ब्रायंट की मौत अमेरिका के कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी। कोबी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे उसमें उनकी 13 वर्षीय बेटी भी सवार थी। कोबी ने महज 20 साल के अपने करियर में करीब 5 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं।
Published on:
28 Jan 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
