
Kumbhkaran
नई दिल्ली। रामायण ( Ramayana ) में भगवान राम ( Lord Ram ) ने रावण ( Ravan ) के छोटे भाई कुंभकर्ण ( Kumbhkaran ) का वध कर दिया है। राम ( Ram ) अपने बाणों से कुंभकर्ण ( Kumbhkaran ) के दोनों हाथ और सिर धड़ से अलग कर देते हैं।
कुंभकर्ण का वध होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। सोशल मीडिया पर आलम ये था कि कुंभकर्ण का वध होने के बाद ही ट्विटर पर #Kumbhkaran हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगा। कुछ ट्विटर यूजर्स ने कुंभकर्ण की जमकर तारीफ की तो किसी ने अपनी तुलना कुंभकर्ण से ही कर दी।
कई यूजर्स को कुंभकर्ण की वो बात बहुत पसंद आई जो उन्होंने वध से पहले रावण से कही थी। उन्होंने रावण ( Ravan ) को उसके सर्वनाश की याद दिलाई थी। कुंभकर्ण ( Kumbhkaran ) सीता का हरण करने के लिए रावण को पूर्वजों के श्राप की बात याद दिलाता है।
दरअसल कुंभकर्ण जानते थे कि उनका वध हो जाएगा इसके बावजूद वो अपने भाई के लिए रणभूमि में राम ( Ram ) से युद्ध करने चले जाता है। ट्विटर पर लोगों ने उनकी तारीफ में ऐसे कमेंट्स ( Comments ) किए जो कुंभकर्ण की महानता का जिक्र करने के लिए काफी है।
Published on:
14 Apr 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
