25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला एंकर का साथी को ‘हैंडसम’ कहना पड़ा भारी, किया ये हाल

यहां की सरकारें अपने नियम-कानूनों को लेकर सख्त हैं, नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

May 26, 2018

kuwait female tv anchor suspended for calling her colleague handsom

महिला एंकर का साथी को 'हैंडसम' कहना पड़ा भारी, किया ये हाल

नई दिल्ली। जिस जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वहां किसी की तारीफ करने से नौकरी खतरे में पड़ सकती है जी हां! आपने सही सुना, यह मामला मध्य-पूर्व का है जो महिलाओं के अधिकारों को दबाने के लिए वैसे भी मशहूर है। यहां आए दिन कोई न कोई नया प्रतिबंध महिलाओं पर लगाया जाता है। खबर है कि वहां एक महिला टीवी एंकर को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उसने टीवी पर काम कर रहे अपने एक साथी पुरुष सहयोगी को 'हैंडसम' कह दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसिमा अल-शमर नगरपालिका चुनावों के बारे में एक समाचार खंड के बीच में थी जब उन्होंने संवाददाता से ताजा जानकारी हासिल करनी चाही। तभी एंकर ने अरबी में कहा कि अपने कैफियाह (सर पर बांधने वाला कपड़ा) को ठीक करने की जरूरत नहीं है, नवाफ, आप हैंडसम दिख रहे हैं। बता दें कि कुवैत में 'हैंडसम' को 'मैज़्यून' कहते हैं जिसका मतलब सुंदर भी होता है।

जानकारी के बता दीं, कि खाड़ी देशों की सरकारें अपने नियम-कानूनों को लेकर काफी सख्त हैं। इन देशों में नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान है। इस बीच कुवैत के एमपी मोहम्मद अल हायेफ ने देश के सूचना मंत्री को महिला एंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस टिप्पणी पर संवाददाता का ध्यान नहीं गया था। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद कुवैत के सांसद मोहम्मद अल हेफ ने देश के सूचना मंत्री को ट्वीट किया और टीवी होस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। एंकर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है। ट्विटर पर कई लोग इस फैसले को गलत बता रहे हैं तो कोई इसके समर्थन में हैं। बता दें कि जिस चैनल का यहां जिक्र हो रहा है वह कुवैत का नेशनल न्यूज चैनल है।