13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे बड़े लॉटरी ड्राॅ का हुआ ऐलान, 1728 कराेड़ रुपये के बांटे गए इनाम

स्पेन में लॉटरी की यह परम्परा काफी पुरानी और फेमस है क्रिसमस के मौके पर लॉटरी ड्रॉ निकाले जाते है

2 min read
Google source verification
gettyimages-896999344.jpg

Spain's Christmas Lottery Awards

नई दिल्ली। दुनिया में हर शख्स कभी न कभी सोचता है कि एक बार उसकी लॉटरी लग जाएं जिससे उसकी फूटी किस्मत चमक उठें। अब लॉटरी है ही ऐसी चीज की किसी की भी किस्मत रातों-रात पलट सकती है। स्पेन में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिसमस लाॅटरी एल गोर्डो (El Gordo) के इनामाें की घाेषणा कर दी गई।

क्रिसमस के माैके पर जिसे ओपेरा हाउस (Opera House) में ड्राॅ खाेला गया। इस दौरान यहां भारी संख्या में लाेग माैजूद थे। देश के टेलीविजन पर भी इसका सीधा प्रसारण किया गया। इस लाॅटरी के जरिये कुल 1728 कराेड़ रुपए (2.43 बिलियन डाॅलर) के पुरस्कार बांटे गए।

दुनिया का इकलौता ऐसा होटल जो 5 महीने बाद नदी में हो जाता है तब्दील

यह लॉटरी ड्रॉ इसलिए अनोखा है क्योंकि इसे यहां कि सरकार संचालित करती है। लॉटरी में पहला टिकट नंबर पाने वाले शख्स को 3 कराेड़ रुपए (436000 डाॅलर) से अधिक की राशि मिली। इसके साथ ही कई और पुरस्कार भी बांटे गए।

दरअसल लॉटरी का जैकपॉट क्रिसमस के समय खोला जाता है। इसमें 00000 से 84999 तक के लॉटरी नंबर बांटे जाते हैं। लाॅटरी का ड्राॅ निकालने का तरीका भी बेहद अलग होता है। धातु के जालीदार विशाल गोले में छाेटी-छाेटी लकड़ी की गेंदें भरी हाेती हैं।

#15YearsOfDhonism: अनहोनी को होनी करने वाले धोनी ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 15 साल

इसमें से हर गेंद पर 5 अंकों की एक संख्या लिखी हाेती है। गाेलाें में से एक-एक कर गेंदों काे निकाला जाता है और इनामाें की घाेषणा की जाती है। स्पेन में इस क्रिसमस लॉटरी शुरूआत साल 1812 में शुरू हुई थी। जो कि दुनिया की दूसरी सबसे लंबी चलने वाली लॉटरी बन गई है।