
आखिरकार बेटी ने खोल ही दी 'घमंडी' पिता की सभी पोल, Apple के मालिक ने अपनी बेटी से कही थी ये गंदी बात
नई दिल्ली। विश्व को सबसे शक्तिशाली टेक्नोलॉजी मोबाइल फोन देने वाली कंपनी Apple के मालिक ने अपनी बेटी से एक बेहद ही घटिया बात कही थी। Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने बेटी के साथ एक मुलाकात के दौरान कहा था कि वे एक टॉयलेट की तरह गंध करती हैं। स्टीव की बेटी ने उस पुरानी और बेहद ही कड़वी बात को बताते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें काफी गंदा कह दिया था।
स्टीव की बेटी लीज़ा ब्रेनन जॉब्स ने पिता के साथ कड़वे रिश्तों का ज़िक्र करते हुए पुरानी बातों का खुलासा किया। लीज़ा का जन्म 1978 में हुआ था। उस समय लीज़ा के पिता स्टीव जॉब्स और उनकी मां क्रिसैन ब्रेनन के बीच चले पांच साल के रिलेशनशिप का अंत हो चुका था। स्टीव ने काफी मुश्किल समय में लीज़ा की मां का साथ छोड़ दिया था। जिस समय स्टीव ने क्रिसैन को छोड़ा था, उस वक्त वे गर्भवती थीं।
लीज़ा अब 40 साल की हो चुकी हैं। लीज़ा ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने स्टीव से उनकी पोर्श कार की मांग की थी, तो स्टीव ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि, ''तुम अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर रही हो.. समझी।'' लीज़ा ने बताया कि स्टीव की बातें उनके सीने में मानो धंस गई हों, क्योंकि उन्होंने काफी चुभन वाली आवाज़ में उनसे ये बातें कही थीं। बता दें कि लीज़ा की मां क्रिसैन ने भी स्टीव के साथ अपने कड़वे रिश्तों के बारे में कई राज़ खोले थे। क्रिसैन ने लिखा था कि सफलता ने स्टीव को राक्षस बना दिया था।
लीज़ा ने बताया कि उनके प्रति स्टीव जॉब्स के बातचीत का लहज़ा काफी कंटीला और कड़वा था। लीज़ा ने अपने पिता के साथ अनुभव किए गए इन सभी बेहद ही कड़वे रिश्तों का खुलासा अपनी किताब Small Fry में किया है। ये किताब अगले महीने 4 सितंबर को जारी की जा सकती है।
Published on:
03 Aug 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
