20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: कोरोना से जंग में दिन रात डटे हैं स्वास्थ्य कर्मी, बदले में मिला लाखों का चालान!

डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों इस कोरोना वायरस (Coronavirus) की जंग में दिन रात डटे हुए हैं। लेकिन इस देश सेवा के बदले ट्रैफिक पुलिस ने उनका लाखों का चालान काट दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 03, 2020

lockdownqwq.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण देश में फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक तक पूरे देश में लॉकडाउन (coronavirus Lockdown) लगा दिया। लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों इस कोरोना वायरस की जंग में दिन रात डटे हुए हैं। लेकिन इस देश सेवा के बदले ट्रैफिक पुलिस ने उनका लाखों का चालान काट रहे हैं।

कोरोना: गरीबों के लिए मसीहा बनी DU की छात्रा, लॉकडाउन में फंसे लोगों का भर रही है पेट

दरअसल, मामला देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का है। यहां के डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के सामने एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इनपर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अस्पताल की नर्सिंग आफीसर कविता का पिछले 40 दिनों में 60 बार चालान हुआ है।जिसकी कुल रकम करीब सवा लाख रुपये है। कविता का कहना है कि उनकी इसकी आधी भी नहीं है ऐसे में वे जुर्माने को कैसे भरें।

ऐसा ही कुछ हाल डॉक्टर अभिजीत का भी है। अभिजीत दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का दिन रात इलाज करने में लगे हुए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस इनका चालान पे चालान किए जा रही है।

लॉकडाउन: स्वीडन सरकार का नया पैंतरा, लोग घर में ही रहें इसलिए पार्कों में गिरवाया मुर्गे का मल

बता दें दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग रूटों पर करीब 134 कैमरे लगाए हैं जिसके चलते ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप और जेब्रा क्रासिंग के मामले में ऑटोमेटिक चालान हो जाते हैं। जब से लॉकडाउन लगा है तब से अब कक पुलिस ने 7.5 लाख से उपर चालान किए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया जुर्माने की रकम अगर कोई नहीं भरना चाहता है तो वह कोर्ट जाकर माफ करा सकता है। इसे हमारी तरफ से माफ नहीं किया जा सकता है।