
नई दिल्ली।कोरोना वायरस (Corona-virus) की वजह से दुनिया थम सी गई है। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। यानी रेल, बस से लेकर छोटी बड़ी सभी फ़ैक्टरी बंद हैं। इन सब के चलते एक तरफ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ इससे पर्यावरण को फायदा पहुंचा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 75 साल बाद पृथ्वी का वातावरण इतना साफ नजर आ रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध के समय इतनी साफ हवा हुई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से 75 साल बाद फिर से धरती के हवा पानी में शुद्धता देखने को मिली है। वहीं दिल्ली के वातावरण में भी बहुत सुधार हुआ है।
लॉकडाउन के कारण हवा इतनी साफ हो चुकी है कि कुछ दिन पहले लोगों को जालंधर से 200 किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की धौलाधार रेंज बिल्कुल साफ नजर आ रही थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हवा में हुए बेहतर बदलाव को लेकर मीम भी बना रहे रहैं। देखें कुछ मजेदार मीम
Published on:
06 Apr 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
