31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कास्टिंग काउच को लेकर अब इस अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर ने की थी ऐसी डिमांड

कास्टिंग काउच को लेकर एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है, जिसने इंडस्ट्री के अंदर फैली गंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
couch

नई दिल्ली। बीते काफी समय से देश की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मामला गरम चल रहा है। इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने कास्टिंग काउच लेकर अब खुलकर बोलना शुरु कर दिया है। इसी सिलसिले में अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है, जिसने इंडस्ट्री के अंदर फैली गंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माही गिल ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। माही ने खुद पर बीती मुसीबतों को लेकर बात कही, जिसमें उन्होंने बताया कि वे खुद इसका शिकार हो चुकी हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि माही गिल फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज़ को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन उन्हें भी इंडस्ट्री की गंदगी का सामना करना पड़ा था। बतौर माही, फिल्मी दुनिया में आने के बाद शुरुआती दौर में उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार बनाया गया था। माही ने बताया कि वे उस डायरेक्टर का नाम भूल गई हैं, जिससे वे एक बार मिलने के लिए गई थीं। माही ने बताया कि डायरेक्टर से मिलने के लिए वे बेहद ही साधारण कपड़ों में गई थीं। वे सूट-सलवार पहन कर निर्देशक से मिलने के लिए उसके पास पहुंची थी।

माही के ड्रेसिंग सेंस को देखकर डायरेक्टर ने कहा कि यदि ने ऐसे कपड़ों में आएंगी तो उन्हें कोई भी फिल्म नहीं देगा। माही ने इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया कि वे इसके बाद एक अन्य डायरेक्टर से काम के सिलसिले में मिलने गई थीं। तो उसने कहा कि तुम नाइटी में कैसी दिखोगी? माही ने बताया कि डायरेक्टर की बातें सुनकर वे काफी हैरान हो गईं थी। क्योंकि वे मुंबई में नई आई थीं, और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उनके लिए क्या ठीक है और क्या गलत। माही ने बताया कि उन्हें ये बातें काफी परेशान करने लगीं कि फिल्मों में काम पाने के लिए कपड़ों के आधार पर कलाकारों को देखा जाता है।

Story Loader