
नई दिल्ली। विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर लोग मेट्रो का इंतज़ार रहे थे अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसने निकाल दी सबकी चींख। जी हां हम बात रहे हैं उस शख्स की जिसने दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर जान देने की कोशिश की, 60 वर्षीय बुजुर्ग ने हुदा सिटी सेण्टर मेट्रो स्टेशन पर छलांग लगाने की कथित तौर पर कोशिश की लेकिन आनन-फानन में CISF के जवान ने मौके पर उसकी जान बचा ली। उसी दौरान पुलिस ने उसके बेटे को इस घटना की सूचना दी, फिर बेटा अपने पिता को दिखाने के लिए आसफ अली अस्पताल गया। आपको बता दें, की पुलिस की जानकारी के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे लिखा है की वो घरूली कारणों की वजह से परेशान होकर खुदकुशी करना चाहता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो पर कूदने वाले शख्स का नाम सुरेन्द्र कुमार बताया जा रहा है और बेटे का नाम धीरज कुमार है। बरहाल पुलिस का कहना है कि व्यक्ती को ज्यादा चोट नहीं आई है।
इस साल मेट्रो स्टेशन पर ये 7वीं घटना है
साल 2018 की मेट्रो ट्रैक पर कूद कर खुदखुशी करने की ये 7वीं घटना है। एक व्यक्ती ने मार्च को खुदखुशी की तो वहीं तीन लोगों ने फरवरी महीने में मेट्रो के आगे कूदकर जान दी थी। बीते 27 फरवरी को चांदनी चौक और 12 फरवरी को जनकपुरी ईस्ट तो वहीं 17 फरवरी को लक्ष्मी नगर पर खुदखुशी की घटना हुई थी और शुरुआती महीने जनवरी में 2 लोगों ने खुदखुशी की थी। मेट्रो की सुरक्षा ही यात्रियों की रक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के हवाले है। जवान मेट्रो स्टेशन पर खास सतर्क रहतें हैं। मेट्रो के अंदर किसी भी तरह की घटना होने ये बल इनका विशेष ध्यान रहता है। इससे पहले एक मामला दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के तिलक नगर स्टेशन पर यहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। बता दें कि, खुदकुशी वाले दिन वह तिलक नगर स्टेशन पहुंचा और प्लैटफॉर्म पर राजीव चौक की तरफ जाने वाली ट्रेन के आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आइ तरणजीत उसके सामने कूद पड़ा और जान दे दी।
Published on:
15 May 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
