20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा में उड़ा शख्स का पिज़्ज़ा, हुआ हैरान, देखें वीडियो

Man Drops Pizza Due To Wind: क्या आपने कभी किसी का पिज़्ज़ा हवा में उड़ते देखा है? एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ और इससे वह भी हैरान हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Oct 20, 2023

man_drops_pizza_due_to_wind.jpg

Man drops pizza due to wind

सोशल मीडिया के इस और में हमें अलग-अलग वीडियो देखने को मिलते हैं। कई वीडियो तो ऐसे मज़ेदार होते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रूकती। कई वीडियो हैरान भी कर देते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें लोगों के साथ कुछ ऐसा होता है जिसपर उन्हें खुद भरोसा नहीं होता। आपने सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो देखे होंगे पर क्या आपने कभी एक पिज़्ज़ा को हवा में उड़ते देखा है? पढ़ने और सुनने में अजीब ज़रूर लगता है, पर ऐसा एक शख्स के साथ हुआ।


हवा में उड़ा शख्स का पिज़्ज़ा

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में एक शख्स रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहा है और उसके हाथ में पिज़्ज़ा है। वह दरवाजा खोलकर बाहर निकलता है पर तभी तेज़ हवा की वजह से उसके हाथ से पिज़्ज़ा हवा में उड़कर नीचे गिर जाता है और बॉक्स से निकलकर सड़क पर गिर जाता है।

सड़क से उठाकर खाया पिज़्ज़ा

अपने पिज़्ज़ा को हवा में उड़कर सड़क पर गिरता देखकर शख्स हैरान होने के साथ ही गुस्सा भी हो जाता है। पर फिर भी वह सड़क से अपना पूरा पिज़्ज़ा उठता है, उसे बॉक्स में रखता है और खा लेता है।

वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- ड्राइवर की सूझबूझ ने किया लूटपाट की कोशिश को नाकाम, देखें वीडियो