23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू डॉग को बचाने के लिए शख्स ने भेड़िए से की लड़ाई, देखें वायरल वीडियो

Man Fights Coyote To Save His Dog: अक्सर ही लोगों की बहादुरी के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स अपने पालतू डॉग को बचाने के लिए भेड़िए से ही भिड़ लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
man_saves_dog_from_coyote.jpg

Man saves dog from coyote

लोगों की बहादुरी के मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिनमें लोगों की बहादुरी दिखाई देती है। कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी बहादुरी से न सिर्फ दूसरे लोगों को, बल्कि जानवरों को भी बचा लेते हैं। लोग अपने पालतू जानवरों से काफी लगाव रखते हैं और ऐसे में अगर उनके पालतू जानवरों पर कोई खतरा आता है, तो उस खतरे से उन्हें बचाने में पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ किया एक शख्स ने, जब एक भेड़िए ने उसके पालतू डॉग पर हमला कर दिया।


पालतू डॉग पर किया भेड़िए ने हमला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक घर के यार्ड में एक छोटा पालतू डॉग घूम रहा होता है। तभी अचानक से सड़क से एक भेड़िया भागता हुआ आता है और उस पालतू डॉग पर हमला कर देता है।

शख्स ने की भेड़िए से लड़ाई और बचाया अपने पालतू डॉग को

अपने पालतू डॉग को खतरे में देखकर पास में ही खड़े उसके मालिक ने बिना कुछ सोचे-समझे भेड़िए पर हमला कर दिया। शख्स ने भेड़िए को अपने पालतू डॉग से हटाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। शख्स जमकर भेड़िए की पिटाई कर देता है और उसे भगा देता है।

हालांकि यह वीडियो नया नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से शेयर करने के बाद वायरल हो रहा है। इसे नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- अपने आप रुकी Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार और टला खतरनाक एक्सीडेंट, देखें वायरल वीडियो