3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटरसाइकिल में पेट्रोल की जगह शराब डालकर चलाई तो पड़ गए लेने के देने, देखें वीडियो

Alcohol In Motorcycle Instead Of Petrol: क्या आपने कभी सोचा है कि मोटरसाइकिल में पेट्रोल की जगह अगर शराब भरकर चलाए तो क्या होगा? एक शख्स ने ऐसा किया और आइए जानते हैं कि उसके साथ क्या हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Oct 28, 2023

alcohol_in_motorcycle.jpg

Alcohol in motorcycle

दुनिया में अजीबोगरीब हरकतें करने वालों की कमी नहीं है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अलग-अलग तरह की अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। कुछ हरकतें तो इतनी अजीब होती हैं जिनका परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ता है। दुनिया में ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने व्हीकल्स के साथ प्रयोग के तौर पर अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। पर क्या आपने कभी किसी को अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल की जगह शराब डालते देखा है? शायद ही देखा होगा। पर एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया।


मोटरसाइकिल में पेट्रोल की जगह भरी शराब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल के टैंक में पेट्रोल की जगह शराब भर देता है।

शराब से चलाई मोटरसाइकिल तो पड़ गए लेने के देने

शख्स अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल की जगह शराब भरकर उसे चलाता भी है। उसने ज़रूर सोचा होगा कि ऐसा करने से उसकी मोटरसाइकिल सही से ही चलेगी, पर ऐसा हुआ नहीं। शख्स को ऐसा करके लेने के देने पड़ गए। जैसे ही उसने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करके चलाई तो उसका कंट्रोल पूरी तरह चला गया और बैलेंस भी बिगड़ गया। शख्स ने इसे संभालने की कोशिश भी की पर संभाल नहीं सका। थोड़ी दूर तक तो मोटरसाइकिल चली और फिर शख्स समेत सड़क पर जोर से गिर पड़ी। साथ ही शख्स भी चारों खाने चित्त हो जाता है।

यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।


यह भी पढ़ें- ट्रैफिक में तेज़ स्पीड से साइकिल चलाने वाले शख्स को मिला सबक, देखें वीडियो