25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते को बचाने के लिए कपड़े उतारकर बर्फीले पानी में कूदा शख्स, जानिए फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो ये वीडियो आपका दिल छू लेगा। दरअसल एक शख्स भरी सर्दी में कपड़े उतारकर बर्फीली नदी में कूद पड़ता है। इस बर्फीली नदी में वो फंस चुके कुत्ते के बचाने के लिए कूदता है।  

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 05, 2022

Man Jumped In Icy River taking Off Clothes to save dog know what happened

Man Jumped In Icy River taking Off Clothes to save dog know what happened

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। ऐसा की एक वीडियो इन दिनों सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक शख्स कड़कड़ाती ठंड में एक कुत्ते को बचाने के लिए बर्फीली नदी में कूद जाता है। उसकी इस हरकत को पहले तो जिसने देखा हर कोई दंग रह गया, कि इतनी भीषण ठंड में बर्फीले पानी में कूदने की क्या जरूरत थी। इसके साथ ही हर किसी को ये उत्सुकता भी थी जिस कुत्ते को बचाने के लिए शख्स ने कपड़े उतारकर नदी में छलांग लगा दी है, आखिर उसको बचा भी पाया की नहीं। हालांकि लोगों को जल्द ही अपने इस सवाल का जवाब भी मिल गया।


शख्स का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। इशके वायरल हॉग (Viral Hog) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पहले तो जिसने भी वीडियो को देखा वो हैरान रह गया। वीडियो में सबसे पहले एक बर्फीला इलाका नजर आ रहा है। वहां कुछ लोग बर्फीली नदी की तरफ देख रहे हैं। इसी बीच एक शख्स अपने सारे कपड़े उतारकर बर्फ जमी हुई नदी में छलांग लगा देता है।

यह भी पढ़ें -


वीडियो में काफी देर तक तो पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर शख्स ने ऐसा क्यों किया। कड़ाके की ठंड में आखिर उसने कपड़े उतारकर बर्फीले पानी में क्यों छलांग लगाई। शख्स के नदी में कूदते ही जमी बर्फ भी टूट जाती है।


शख्स को इस तरह बर्फीले पानी में आगे बढ़ता देखना काफी हैरान करने वाला था। हालांकि जैसे ही शख्स कुछ आगे बढ़ता है तो पानी में एक कुत्ता दिखाई देता है, जो डूब रहा होता है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बर्फीले पानी में धीरे-धीरे शख्स उस कुत्ते के करीब पहुंच जाता है। वहां पहुंचकर वो कुत्ते को अपने हाथों से पकड़कर वापस आना शुरू कर देता है और देखते ही देखते वो इस बर्फीली नदी से उस कुत्ते के सुरक्षित बचा कर ले आता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। हर कोई शख्स को हीरो बता रहा है।