23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बस में अचानक हुआ एेसा हादसा, देखें दिल दहला देने वाला ये वीडियो

लड़के के साथ हुए इस खतरनाक हादसे के कारण बस में बैठे अन्य पैसेंजर्स में भी दहशत फैल जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 11, 2018

viral video

जब बस में अचानक हुआ एेसा हादसा, देखें दिल दहला देने वाला ये वीडियो

नई दिल्ली: चीन की राजधानी बीजिंग में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बस में बैठे एक लड़के के बैग में अचानक से ब्लास्ट होता है। लड़के के साथ हुए इस खतरनाक हादसे के कारण बस में बैठे अन्य पैसेंजर्स में भी दहशत फैल जाती है।

बैग में ब्लास्ट होते ही लग गई आग

दरअसल, घटना बीजिंग के गुआंगदोंग इलाके की है। यहां एक बस दोंघुआ रोड के रूट पर जा रही थी। अचानक बस में बैठे एक लड़के के बैग में जोरदार ब्लास्ट होता है। इसके बाद बैग में आग लग जाती है। लड़का तेजी से अपना बैग बस के बाहर फेंकता है। गनीमत ये रही कि लड़के को इस ब्लास्ट ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, घटना के बाद बस में बैठे लोगों में दहशत जरूर फैल गई।

पावरबैंक में हुआ था ब्लास्ट

बता दें, बैग बाहर फेंकने के बाद पता चलता है कि उसने रखे पावरबैंक में ब्लास्ट हुआ है। हालांकि, अभी ब्लास्ट की वजह सामने नहीं आई है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई, जिसकी फुटेज सामने आई है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसी हादसे

गौरतलब हो कि बीते फरवरी महीने में साउर्दर्न एयरलाइन फ्लाइट में भी पावर बैंक के ब्लास्ट का मामला सामने आया था। यहां पैसेंजर के सिर के ऊपर लगे बिन में ही आग लग गई थी। हालांकि, इस ब्लास्ट में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

पावरबैंक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

पावर बैंक खरीदते समय उसकी क्वालिटी का पूरा ख्याल रखें। जैसे- वह कितनी जल्दी फोन को चार्ज करता है और चार्चिंग कितनी देर चलती है, क्योंकि खराब क्वालिटी के पावर बैंक आपके फोन को भी खराब कर सकते हैं। वहीं, चाहे सेफ्टी का ख्याल रखना ही होता है। कई यूजर्स रात के सोते समय मोबाइल को पावर बैंक के साथ चार्ज में लगा देते हैं। ऐसे में खराब बैटरी वाले पावर बैंक ब्लास्ट भी कर सकते हैं। बेहतर होगा कि लिथियम-पॉलीमर बैटरी वाले पावर बैंक ही खरीदें। सेप्टी के मामले में लिथियम बैटरी बेहतर है।