26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीनएजर ने की मर्सिडीज़ चुराने की कोशिश, कार के मालिक ने गन दिखाकर रोकी वारदात

Man Pulls Out Gun To Stop Theft: अपनी चीज़ों को चोरी से बचाने के लिए लोग कुछ भी कर गुज़रते हैं। ऐसा ही कुछ एक आदमी ने भी किया जब एक टीनएजर उसकी मर्सिडीज़ चुराने की कोशिश करता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Nov 23, 2023

man_pulls_gun_on_teenager_who_tried_to_steal_his_mercedes.jpg

Man pulls out gun to stop theft attempt

दुनियाभर में चोरी-चकारी के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं। चीज़ चाहे छोटी हो, या बड़ी, महंगी हो या सस्ती, चोर उन्हें चुराने के मौके की ताक में रहते हैं। और चोर की कोई उम्र भी नहीं होती। छोटी उम्र के लोग भी चोरी करने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिनमें चोरी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। हालांकि हर बार उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाती और ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया जब एक कम उम्र का चोर एक आदमी की मर्सिडीज़ कार छुड़ाने की कोशिश करता है, पर कार मालिक चोरी की वारदात को रोक देता है।


टीनएजर ने की पेट्रोल पंप पर खड़ी मर्सिडीज़ को चुराने की कोशिश

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई गई है। यह सीसीटीवी कैमरा एक पेट्रोल पंप पर लगा हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि वहाँ एक मर्सिडीज़ बेंज़ कार खड़ी हुई होती है। तभी एक टीनएजर लड़का आता है और कार को चुराने की कोशिश करता है। वह धीरे से कार में बैठ जाता है और वहाँ से फरार होने की कोशिश करता है।

कार मालिक ने गन दिखाकर रोकी वारदात

जैसे ही चोर पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई मर्सिडीज़ बेंज़ को लेकर फरार होने की कोशिश करता है, वैसे ही उसका मालिक वहाँ आ जाता है। अपनी कार में एक टीनएजर को बैठे हुए उसे चुराने की कोशिश करता देख कार मालिक गन निकाल लेता है और कार की विंडो के पास जाकर चोर पर निशाना साध देता है। हालांकि कार का मालिक गोली नहीं चलाता। कार के मालिक को गन के साथ देखकर टीनएजर चोर डर जाता है और कार से बाहर निकल आता है। उसके बाद कार मालिक उसे वहाँ से भगा देता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- कार ड्राइवर की बेसब्री से हुआ एक्सीडेंट, देखें वीडियो