नई दिल्ली: आज के दौर में बाइक तो लगभग सभी चलाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर पाकिस्तान ( Pakistan ) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने बाइक पर गाय को बैठा रखा है और काफी तेजी से वो बाइक को दौड़ा रहा है। उसने गाय को कपड़े से बांधा रखा है। आसपास बाइक में चल रहे लोग इस व्यक्ति का वीडियो ( video ) बनाने लगे। इस वीडियो को किसी ने फनी बतया, तो किसी ने कहा ये जानवरों के साथ दुर्व्यवहार है।