
Motorcycle ride on water
सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया ने दुनियाभर को जोड़ दिया है और आज घर बैठे-बैठे दुनियाभर के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं। कई वीडियो देखकर तो आँखों पर यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि यह वीडियो नया नहीं है, पर एक बार फिर इसे शेयर किया जा रहा है जिससे यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में एक शख्स पानी पर कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं।
पानी पर शख्स ने चलाई मोटरसाइकिल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो फिर से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स पानी पर मोटरसाइकिल चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। पढ़कर भले ही यकीन नहीं हो, पर नीचे दिए गए वीडियो को देखकर यकीन हो जाएगा और हैरानी भी। इस वीडियो में एक शख्स पानी के एक तरफ पुलनुमा लकड़ी के ढांचे से अपनी मोटरसाइकिल पानी में उतार लेता है और फिर उसे चलाते हुए आगे बढ़ता है। एक बार भी उस शख्स की मोटरसाइकिल पानी में नहीं डूबती। शख्स सामान्य स्पीड में मोटरसाइकिल चलाते हुए आगे बढ़ता है और पानी के बीच में एक बड़ी फेरी जैसी दिखने वाली चीज़ पर अपनी मोटरसाइकिल चढ़ा देता है। इस वीडियो को देखकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे।
कहाँ का है वीडियो?
वीडियो देखकर यह लग रहा है कि यह भारत का है। वैसे भी कहा जाता है कि भारत में देसी जुगाड़ों की कोई कमी नहीं है और इस वीडियो को देखकर भी ऐसा ही लगता है। नदी को पार करने के लिए नांव नहीं होने पर देसी जुगाड़ के रूप में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल। और यह देसी जुगाड़ काम भी कर जाता है और शख्स पानी में एक जगह से दूसरी जगह आराम से और आसानी से पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें- हनुमान भगवान का वॉट्सऐप पर खास मंदिर, देश-विदेश से आती हैं अर्ज़ियाँ
Published on:
05 Sept 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
