
तमिलनाडु के कोयम्बटूर के रिहायशी इलाके में सांप मिलने से हड़कप मच गया। दरअसल ये सांप एक गड्डे में जा फंसा। सांप को गड्डे से बाहर निकालने के लिए एक शख्स ने उसकी मदद की। उसने लोहे के डंडे से सांप को गड्डे से खींचकर बाहर निकाल लिया। गड्डे में फंसा सांप कोई सामान्य नहीं था बल्कि सफेद रंग का कोबारा था। सांप की लंबाई लगभग3 फूट मापी जा रही है। जिस आदमी ने सफेद कोबरे का गड्डे से निकला उसने सांप को पकड़ते हुए फोटो खींची। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
चूंकि सफेद कोबरा काफी कम पाए जाते हैं। इन्हें विलुप्त श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में तमिलनाडू में कोबरा के मिलने से लोगों के मन में हलचल है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कोई जहां कोबरे की खूबसूरती का दिवाना हुआ जा रहा है। तो वहीं कुछ लोग इसे बचाने वाले की सराहना कर रहे हैं।
Updated on:
17 Sept 2019 06:52 pm
Published on:
17 Sept 2019 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
