24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल होने के लिए शेर के साथ बना रहा था वीडियो, खुद ही हो गया शिकार! देखें पूरा वीडियो

Social mediaपर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स के सामने दो शेर बैठे होते हैं। इसके बाद वे मोबाइल लेकर उनके पास जाता है और वीडियो (Man Taking Selfie With Lion) बनाने लगता है।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 19, 2020

lion.jpg

नई दिल्ली। आज कल हर कोई वायरल होना चाहता है। इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। हाल ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स शेर के साथ tiktok Video बनाता नजर आ रहा था। शख्स अपनी जान को जोखिम में डालकर शेर के साथ सेल्फी (Man Taking Selfie With Lion) ले रहा था। लेकिन इसके लिए उसे जेल कि हवा भी खानी पड़ गई।

'गोरे-गोरे मुखड़े' गाने पर दादी ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर साझा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स के सामने दो शेर बैठे होते हैं। इसके बाद वे मोबाइल लेकर उनके पास जाता है और वीडियो बनाने लगता है। उनके साथ सेल्फी लेने लगता है।

शख्स के पागलपन वाले वीडियो के वायरल होते ही वन विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग के अनुसार, शेर के पास जाकर सेल्फी लेना कानूनी जुर्म है। 16 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लड़के कार में बैठकर पहले तो शेर को डराने की कोशिश करते हैं और उस पर कार की हेडलाइट से रोशनी करते हैं।

अब आवाज़ से उबाल सकते हैं पानी, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला फार्मूला

इसके बाद उनमें से दो लड़के शिकार खा रहे शेर के साथ सेल्फी लेने लगते हैं। लड़कों को इतना करीब आता देख शेर अपना शिकार वहीं छोड़कर भाग जाता है। बता दें ये वीडियो अमरेली जिले के राजुला तालुका के कोवाया गांव के पास का बताया जा रही है।