
नई दिल्ली: आजकल मनोरंजन करने के लिए लोग सिर्फ टेलीवीजन का सहारा नहीं लेते, क्योंकि मार्किट में कई तरह के एप्लीकेशन मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है टिक टॉक। लेकिन टिक टॉक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और वो ये कि टिकटॉक मॉडल को तोड़ने के लिए शायद फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg ) का चीनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप टिक टॉक पर एक गुप्त अकाउंट है।
ऐसे में ये फेसबुक कंपनी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये अकाउंट अभी वेरिफाई नहीं हो पाया है। वहीं 'एट द रेट फिंकड' हैंडल का इस्तेमाल करने वाला ये अकाउंट जुकरबर्ग के बाकी सोशल मीडिया के अकाउंट ट्विटर की तरह ही है। इस अकाउंट से एरियाना ग्रांडे और सेलेना गोमेज जैसी कुल 61 बड़े चेहरों को फॉलो किया जा रहा है। वहीं इस अकाउंट से अब तक एक भी पोस्ट नहीं हुए हैं। बावजूद इसके 4055 लोग इस अकाउंट को फॉलो करते हैं।
साल 2017 में 'म्यूजिकली' को चाइना की दिग्गज कंपनी 'बाइट डांस' ने 80 करोड़ डॉलर में खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी डोउयिन वीडियो एप के साथ इसे मिलाया और टिक टॉक नाम दिया। वहीं मौजूदा समय में टिक टॉक के कुल यूजर्स 80 करोड़ हैं, जिसमें से अकेले भारत से 20 करोड़ हैं।
Published on:
15 Nov 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
