25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन लड़कों ने किया माइकल जैक्सन के काले कारनामों का पर्दाफ़ाश, बंद कमरे में करते थे घिनौना काम

दिवंगत माइकल जैक्सन पर कभी यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं और अब इस डॉक्यूमेंट्री में माइकल जैक्सन से यौन शोषण का शिकार हुए इन दो लड़कों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Mar 07, 2019

micheal jackson

इन लड़कों ने किया माइकल जैक्सन के काले कारनामों का पर्दाफ़ाश, बंद कमरे में करते थे घिनौना काम

नई दिल्ली: अपने पॉप म्यूज़िक से दुनियाभर में तहलका मचाने वाले माइकल जैक्सन को लेकर बनाई गयी एक डॉक्यूमेंट्री में दो लड़कों ने ऐसे खुलासे किए हैं जिनके बारे में जानने के बाद अब लोगों ने माइकल जैक्सन को सोशल मीडिया पर गालियां देना शुरू कर दिया है। बता दें कि दिवंगत माइकल जैक्सन पर कभी यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं और अब इस डॉक्यूमेंट्री में माइकल जैक्सन से यौन शोषण का शिकार हुए इन दो लड़कों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

आपको बता दें कि इस डॉक्योमेंट्री का नाम 'लीविंग नेवरलैंड' है। नेवरलैंड वही घर है जहां माइकल जैक्सन रहा करते थे। इस डॉक्यूमेंट्री के सामने आने के बाद अब लोग माइकल जैक्सन की खूब निंदा कर रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट्री दो हिस्सों में प्रसारित की गयी है। इस डॉक्यूमेंट्री में माइकल जैक्सन की ऐसी बातो का ज़िक्र किया गया है जिसे देखकर किसी को भी उनसे घृणा हो जाए।

इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स और वेड नाम के दो पुरुषों ने ये दावा किया है कि माइकल जैक्सन ने उन दोनों का यौन शोषण किया था। दुनिया की नज़रों में एक स्टार की छवि रखने वाले माइकल जैक्सन असलियत में क्या थे, इन दोनों ने दुनिया के सामने इस बात का खुलासा किया है। डॉक्यूमेंट्री में इन दोनों ने माइकल के साथ गुज़ारे हुए दर्दनाक वक्त को दुनिया से साझा किया है।

आपको बता दें कि इन दोनों व्यक्तियों के साथ जैक्सन ने जब इस घिनौने काम को अंजाम दिया तो वो काफी छोटे थे और माइकल जैक्सन इसी बात का फायदा उठाते थे। वो बंद कमरों में वो सब करते थे जो आजतक एक राज़ था। बता दें कि जेम्स नाम के इस शख्स को माइकल जैक्सन ने संबंध बनाने के बदले गहनों से भरा हुआ एक बॉक्स दिया था जो आज भी जेम्स के पास है और उन्हें माइकल के साथ गुज़ारे गए उन बेहद ही खौफनाक पलों की याद दिलाता है।