नई दिल्ली।
वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 के विनर की घोषणा हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जहां वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया तो वहीं बड़ी ही संर्षों के साथ इस मंच पर पहुची उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह फर्स्ट रनरअप बनकर एक खास जगह बनाई। मान्या ने भले ही वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम न किया हो लेकिन इसके बाद भी वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाई रहीं। मान्या सिंह के सोशल मीडिया पर छाए रहने के पीछे का सबसे बड़ा कारण उनका रियल लाइफ में स्ट्रग्ल है। जिनके सघर्ष को सुनकर हर किसी को एक बड़ी प्रेरणा भी मिल सकती है।
उनके पिता रिक्शा चालक है और जब वो इस प्रतियोगिता को जीतकर बाहर आ तो पूरा परिवार आटोरिक्शा में बैठकर अपनी बेटी के आने का इंतजार कर रहा था।
मान्या सिंह के सामने आते ही माता पिता का दिर गर्व से फूल गया । लेकिन अपने आखों में बहते आसूं को सभांल ना सके। माता पिता को यू रोता देख मानया सिंह ने पहले उन्हें संभाला फिर उनके आसू पहुंचे। यह नजारा देखकर पास खड़े लोग भी भावुक हो गए।