
Motorcycle accident because of football
दुनिया में अक्सर ही एक्सीडेंट के कई मामले देखने को मिलते हैं। हालांकि सभी एक्सीडेंट्स जानलेवा नहीं होते, पर फिर भी ये खतरनाक होते हैं। एक्सीडेंट्स होने की कई वजहें हो सकती हैं। आज के इस सोशल मीडिया के दौर में अक्सर ही हमें कई वीडियो देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया ने जैसे दुनिया को हमारे स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ला दिया है और घर बैठे ही कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर हमें एक्सीडेंट के भी वीडियो देखने को मिलते हैं। कई एक्सीडेंट्स तो ऐसी वजहों से होते हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं होता। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसमें एक फुटबॉल की वजह से मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो जाता है।
लड़के की फुटबॉल से हुआ मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट
सोशल मीडिया पर एक हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक गली में रात के समय 2 लड़के फुटबॉल खेल रहे होते हैं। तभी अचानक से उन्हें मोटरसाइकिल की आवाज़ सुनाई देती है तो वो बीच सड़क से हट जाते हैं। तभी 2 मोटरसाइकिल सवार तेज़ी से आते हैं। उन्हें आता देख लड़का फुटबॉल को किक मारकर सड़क के बीच कर देता है और फुटबॉल एक मोटरसाइकिल के नीच आ जाती है, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और मोटरसाइकिल सवार शख्स अपनी मोटरसाइकिल के साथ आगे जाकर गिर जाता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- शख्स ने स्ट्रीट परफॉर्मर के साथ की बदसलूकी, मिला सबक
Published on:
04 Nov 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
