
National Mountain Climbing day 2020 : career in mountaineering
नई दिल्ली। अगर आपको प्रकृति (Nature) के करीब रहना और एड्वेंचर पसंद है तो आप माउंटेन क्लाइंबिंग( Mountain Climbing) में अपना करियर बना सकते हैं। दुनियाभर में माउंटेन क्लाइंबिंग को एक साहसिक खेल माना जाता है। लेकिन एक पर्वतारोही बनने के लिए शारीरिक और मानसिक शक्ति तथा ढेर सारी हिम्मत की जरूरत पड़ती है। अगर ये सारी चीजे आप में मौजूद है तो आप आसानी से एक पर्वतारोही (Mountaineer) बन सकते हैं। आज यानी 1 अगस्त को को दुनियाभर में National Mountain Climbing day मनाया जाता है और इस अवसर पर हम आपको बताएंगे कि पर्वतारोहण में कॅरियर कैसे बनाया जा सकता है।
पहाड़ों पर चढ़ना पर्वतारोहियों के लिए एक सामान्य गतिविधि है जो कि घूमने के लिए के पहाड़ों की यात्रा करते हैं । लेकिन ये कई तरह की होती है। जैसे लंबी पैदल यात्रा (Hiking)। यह आमतौर पर स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जाता है और अभ्यास के रूप में अभ्यास किया जाता है। इसके अलावा पर्वत की चढ़ाई (Climbing) भी किया जाता है। अगर ये सारी चीजें आप सीख जाते हैं तो आप एक पर्वतारोही चढ़ाई गाइड भी बन सकते हैं।
गाइड ( guide) के अलावा आप लाइजन अफसर (Licensing officer) भी बन सकते हैं। ये एक सरकारी नौकरी है। सरकार द्वारा नियुक्त एक आधिकारिक अधिकारी है जो गांव के सरदार के साथ समन्वय करने में मदद करता है ताकि वे यात्रा करने वालों के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान कर सकें। लेकिन अगर आप कम पढ़ें लिखे हैं तो आप पोर्टर भी बन सकते हैं। जब पहाड़ों पर यात्रा थकाऊ हो जाती है। ऐसे में पोर्टर्स अन्य लोगों को अपने सामान ले जाने और पहाड़ों के माध्यम से सभी तरह के बोझ को ढोने में मदद करते हैं।
बेसिक Course करना है अनिवार्य
एक अच्छा पर्वतारोही (Mountaineer) बनने के लिए आपको बेसिक कोर्स करना होता है । इसके कई तरह के कोर्स होते हैं जिसे आप अपनी क्षमता के अनुसार कर सकते हैं।
Mountaineering के लिए विदेशों में शीर्ष कॉलेज
भारत में यहां होती है पर्वतारोहण की पढ़ाई
Published on:
01 Aug 2020 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
